जमशेदपुर….मनरेगा अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-2021 कि योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण प्रखंड स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन किया गया।
इस बैठक मे लोकपाल, प्रधान,ऑडिट टीम,बीडीओ, जिला परिसद सदस्य , प्रमुख और उप प्रमुख उपस्थित रहें…. इसके अलावा पंचयात सेवक,इंजिनियर, रोजगार सेवक, मुखिया आदि उपस्थित रहें…वहीं मनरेगा संबंधित जन सुनाई किया गया।
*रिपोर्ट…. बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113*