जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र का रहने वाले सिविल कांट्रेक्टर की जोजोबेरा में अपहरण अज्ञात अपराधियों ने अपहरण कर ली है, वही उलीडीह थाना एक लिखित शिकायत की गई है लेकिन पुलिस के तरफ से अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई आपको बता दें की उलीडीह थाने क्षेत्र के रहने वाले सुनील पांडे जो कि एक सिविल कांट्रेक्टर हैं. 13 दिसंबर को किसी काम से जोजोबेरा थाना क्षेत्र गए थे. जो कि अब तक वापस नहीं आए. घरवालों के अनुसार उसी रात समय 8:57 पर उनके दादाजी के मोबाइल पर कॉल आया जिसमें ₹5 लाखों रुपए अज्ञात व्यक्ति द्वारा मांग की गई. उनके दादा जी के मोबाइल पर जिस नंबर से कॉल आया वह उनके पिता का ही नंबर था आवाज किसी अज्ञात व्यक्ति की थी. उस व्यक्ति ने सुनील पांडे से परिवार वालों की बात कराई तब सुनील पांडे ने कहा कि उन्हें जान से मार दिया जाएगा अन्यथा उन्हें ₹5 लाख रुपए दे दिया जाए. तभी उस अज्ञात व्यक्ति ने उनसे फोन छीन कर कहा कि 5 नहीं हमें ₹10 लाखों रुपए दीजिए अन्यथा सुनील पांडे को मौत के घाट उतार दिया जाएगा. यह सुनकर सभी घरवाले घबरा गए और रोने पीटने लगे. फिर 1 घंटे के बाद दोबारा कॉल आया और कहा गया कि कल 12:00 बजे तक पैसे नहीं दिए तो तुम्हारे पिता को जान से मार देंगे. पर उस अज्ञात व्यक्ति द्वारा नाम और पता और पैसे पहुंचाने का ठिकाना नहीं बताया गया. दूसरे ही दिन जाकर परिवार वालों ने उलीडीह थाना में शिकायत दर्ज करवाई और थाना द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया और घर वापस जाने को कहा गया. 2 दिन बीतने के बाद भी थाना द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. समाज और परिवार वालों ने मिलकर जमशेदपुर एसएसपी प्रभात कुमार को से मिलकर शिकायत कर थाने के कार्यवाही से अवगत कराया. सुनील पांडे की सुपुत्री ज्योति कुमारी पांडे ने सारे घटनाक्रम का ब्यौरा दिया.।