जमशेदपुर, साकची थाना क्षेत्र का काशीडीह के रहने वाले राजेश यादव की सुपुत्री जोकि साकची स्थित एस.एस.जी अंग्रेजी स्कूल के सातवीं कक्षा की छात्रा है. ज्योति प्रत्येक रविवार को अपने स्कूल के प्रांगण में सी ड्राइंग की क्लास लेने जाती थी. ड्राइंग के शिक्षक एस. के. दत्ता द्वारा स्कूल के बच्चों को ड्राइंग दिखाया जाता था. प्रत्येक रविवार को ड्राइंग की क्लास ले जाती थी. ड्राइंग क्लास लेने के लिए राजेश यादव की सुपुत्री प्रत्येक रविवार को जाती थी. इसी क्रम में एसके दत्ता द्वारा बच्ची को मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखा कर छात्रा के साथ अश्लील और गंदी हरकतें की जाती थी. शुरू में तो छात्रा ने इसका विरोध नहीं किया पर लगातार अश्लील हरकतें बढ़ते देख उसने अपने माता-पिता को इसकी शिकायत की. माता-पिता इस घटना को सुनते ही दूसरे ही दिन स्कूल के प्रिंसिपल भावना के पास गए तब प्रिंसिपल ने इन्हें लोक लाज और समाज की बातें बता कर. छात्र के माता पिता बेटी की बदनामी का दर दिखाकर चुप रहने सलाह दी. दूसरे दिन प्रिंसिपल द्वारा छात्र को डराया धमकाया जाने लगा. इन धमकियों से तंग आकर माता पिता ने साकची थाना में एफ आई आर दर्ज़ करा पर थाने बड़ा बाबू द्वारा डराने धमकाने पर और कार्यवाही ना किए जाने पर माता पिता ने आज जमशेदपुर एस एस पी को शिकायत की गईं.