जमशेदपुर के गोपाल मैदान मे चल रहे झारखण्ड महोत्सव का समापन शनिवार को हो गया, समापन के मौके पर यहाँ आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
मौके पर समाजसेवी पूर्वी घोष मुख्य अतिथि के रूप मे मौजूद रही, बता दें की एक दिसंबर से लेकर 10 दिसंबर तक लगातार इसका आयोजन गोपाल मैदान बिस्टुपुर मे चल रहा था, जहाँ केवल झारखण्ड ही नहीं बल्कि देश भर की संस्कृति की झलक देखने को मिली, विगत 10 दिनों मे यहाँ कई अलग अलग प्रतियोगितायें आयोजित की गई थी, समापन के मौके पर तमाम श्रेणीयों के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.