चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)सोमवार की सुबह एनएच 32 चांडिल बस स्टैंड के समीप अज्ञात बाइक संख्या जेएच 05 बीजी 3785 बाइक सवार सड़क पर बने करीब 4 फीट गड्ढे में अनियंत्रित होकर जा गिरा। चांडिल बस स्टैंड से दो नंबर रेलवे फाटक बाईपास सड़क की स्थिति काफी दयनीय हो गई है। स्थानीय लोगों में जनप्रतिनिधियों के खिलाफ काफी नाराजगी देखा जा रहा है। राहगीर गड्ढे से परेशान तो स्थानीय लोग इस सड़क में उड़ रहे धूल से काफी परेशानी खेल रहे हैं। लोग जान जोखिम में डालकर इस सड़क पर आवागमन करते हैं। दुर्घटना की सूचना मिलने पर छात्र नेता सुदामा हेंम्ब्रम अपने साथियों के साथ पहुंचे एवं बाइक और दोनों घायल को गड्ढे से सुरक्षित बाहर निकाला।