सरायकेला: पश्चिम बंगाल के ड्रग पेडलर को आदित्यपुर पुलिस ने 352 पुड़िया ब्राउन शुगर और 40 हजार नगद के साथ दबोचा, भेजा जेल

Spread the love

सरायकेला जिला के आदित्यपुर पुलिस को ब्राउन शुगर खरीद बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में एक और सफलता प्राप्त हुई है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी कर पश्चिम बंगाल के ड्रग पेडलर सैयदुल रहमान उर्फ बाबू अली को 352 पुड़िया ब्राउन शुगर समेत अन्य सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है।प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरायकेला एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवा नर्सिंग होम के पास कुछ लोग ब्राउन शुगर की खरीद -बिक्री कर रहे हैं .इसी कड़ी में इनके के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. जहां शिवा नर्सिंग होम के पास इनोवा कार के समीप एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया.पूछताछ के क्रम में उसने अपना नाम सैयदुल रहमान बताया जो पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला अंतर्गत तहमोरिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस ने इसके पास से 352 पुड़िया ब्राउन शुगर जिसका वजन 29.81ग्राम, दो पुड़िया भूरे रंग का पाउडर वजन 5.74 ग्राम, एक इनोवा कार, मिक्सर, ब्राउन शुगर पैकिंग के लिए प्लास्टिक पैकेट ,मोबाइल फोन आदि बरामद किया है। एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल में मुख्य रूप से आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार के अलावा सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र टूडू, एएसआई रासबिहारी यादव, अनिल सिंह समेत सशस्त्र बल शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *