रिपोर्टर जितेन सार
लोकेशन खूँटी जिला
खूंटी जिले के अतिनक्सल प्रभावित सायको इलाके में असमाजिक तत्वो ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। घटना सायको थाना क्षेत्र के रुआबदा गांव की है। जहां देर रात टाटा से चेसिस लेकर ड्राईवर महाराष्ट्र के लिए निकला था लेकिन खूंटी के सायको में अपने रिश्तेदार से मिलने रुआबदा गया। ड्राईवर मंशा कच्छप अपने रिश्तेदारों से बातचीत कर रहा था उसी बीच बाइक पर सवार तीन युवक पहुंचे और लूटपाट की कोशिश करने लगा। कुछ नही मिला तो चेसिस का बैटरी खोलने का प्रयास किया लेकिन कामयाबी नही मिली।
अपराधियों के इस घटना से डरे चालक मंशा अपने वाहन में बैठक भागने का प्रयास किया लेकिन अपराधियों ने गाड़ी को आग लगी दी,इस घटना से चालक व उसका रिश्तेदार डर से भाग गया और सायको थाना को पूरी जानकारी दी। सूचना पर देर रात जब पुलिस पंहुंची तो चेसिस पूरी तरह जलकर खाख हो चुका था।
नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण और नक्सलियों का शहीद सप्ताह को लेकर भी पुलिस अलर्ट रही लेकिन जांच में पुलिस ने नक्सली घटना से इंकार किया है। डीएसपी अमित कुमार और थाना प्रभारी रितेश कुमार महतो दलबल के साथ घटनास्थल पहुंच पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि असमाजिक तत्वो के युवकों ने घटना को अंजाम दिया है और उन्होंने नक्सली घटना से इंकार किया है।