जमशेदपुर के जुगसलाई स्थित आर पी पटेल स्कूल प्रांगण में सामाजिक संस्था हिन्द एकता मंच द्वारा 20 वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

Spread the love

जमशेदपुर के जुगसलाई स्थित आर पी पटेल स्कूल प्रांगण में सामाजिक संस्था हिन्द एकता मंच द्वारा 20 वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जहां इस रक्तदान शिविर में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा अपनी धर्म पत्नी मीरा मुंडा के साथ पहुंचे और रक्त दाताओं का हौसला अफजाई किया.

सामाजिक संस्था हिन्द एकता मंच द्वारा पिछले कई वर्षों से समाज हित व मानव सेवा के उद्देश्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता आ रहा है इसी क्रम में इस वर्ष भी संस्था के संरक्षक नागेंद्र पांडे के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जहां इस रक्तदान शिविर में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा उनकी धर्मपत्नी मीरा मुंडा सांसद विद्युत वरण महतो समेत शहर के कई गणमान्य लोग एकत्रित हुए और रक्त दाताओं का हौसला अफजाई किया, इतना ही नहीं रक्त दाताओं को प्रमाण पत्र देकर उन्हें इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए बधाई भी दिया, इस शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुण्डा ने कहा कि रक्त शरीर के अंदर का कोई मानव निर्मित पदार्थ नहीं है ययह प्राकृतिक का दिया हुआ एक उपहार है जिसे हम भेंट कर किसी के मानव जीवन को खुशहाल कर सकते हैं

वही कार्यक्रम में उपस्थित जिले के सांसद विद्युत वरण महतो ने भी कहा कि रक्तदान महादान है और यह खुशी की बात है कि आज की युवा पीढ़ी ऐसे शिविर का आयोजन कर इस कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान और इस कार्य में हर एक व्यक्ति को आगे आकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *