एक तरफ जमशेदपुर उपायुक्त की पहल पर शहर के दिव्यांगों को सरकारी योजनाओं से आच्छादित करने को लेकर शिविर का आयोजन किया गया, दूसरी ओर पूर्वी सिंहभूम एसोसिएशन ऑफ द डेफ का प्रतिनिधिमंडल जिला उपायुक्त पहुंचकर उपायुक्त से एसोसिएशन से जुड़े सदस्यों के लिए रोजगार के साधन मुहैया कराए जाने संबंधी एक मांग पत्र सौंपा. इस संबंध में एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि रोजगार का समुचित प्रबंध नहीं होने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति दिनोंदिन खराब होती जा रही है. ऐसे में जिला प्रशासन को सकारात्मक पहल करते हुए उनके लिए रोजगार के संसाधन मुहैया करानी चाहिए, ताकि उनका आर्थिक विकास हो सके.