
जमशेदपुर के जुगसलाई विधानसभा से तीन बार विधायक और झारखंड सरकार में दो बार मंत्री रहे पूर्व मंत्री दुलाल भुईयां ने झामुमो नेता मोहन कर्मकार और प्रमोद लाल के खिलाफ मानहानि करने की बात कही है. सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दुलाल भुईयां ने दोनों नेताओं को खूब खरी- खोटी सुनाई और दलित का अपमान करने का आरोप लगाया. दरअसल दुलाल भुइयां के खिलाफ दोनों नेताओं ने सीतारामडेरा थाने में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराया है. साथ ही उनपर इलाके में अवैध जुआ, हब्बा- डब्बा और वेश्यावृत्ति कराने का भी आरोप लगया है. पूर्व मंत्री ने दोनों नेताओं से इसे साबित करने की चुनौती दी है. उन्होंने घटशिला के पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा और JLKM नेत्री बेबी महतो द्वारा सीएम को लेकर किए गए टिप्पणियों का हवाला देते हुए दोनों नेताओं से पूछा कि जब उन नेताओं द्वारा सीएम के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणियां किए गए तब उनका मुंह क्यों बंद था. पूर्व मंत्री दुलाल भैया ने कहा कि झारखंड हाई कोर्ट में मानहानि और बिरसानगर थाना में हरिजन उत्पीड़न का केस दर्ज करने जा रहे हैं. दरअसल इस विवाद का मुख्य कारण जमशेदपुर जिला प्रशासन द्वारा पिछले दिनों भुईयां डीह में तोड़े गए अवैध मकानों एवं दुकानों से शुरू हुआ है. पूर्व मंत्री ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तुलना शैतान सोरेन से की थी. हालांकि अब पूर्व मंत्री अपने बयानों से मुकर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने ऐसा कुछ नहीं कहा था. हमने सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की तुलना शैतान से की है.

