आज महान स्वाधीनता सेनानी खुदीराम बोस की जयंती है. पूरा देश महान स्वाधीनता सेनानी को याद कर रहा है. जमशेदपुर के मानगो स्थित खुदीराम बोस के स्मारक स्थल पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. जहां लोग पूरे निष्ठा भाव से देश के महान स्वाधीनता सेनानी को नमन कर उन्हें याद कर रहे हैं. इसी कड़ी में झारखंड मुक्ति मोर्चा युवा इकाई के सदस्यों ने खुदीराम बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और उनके बताए आदर्शो पर चलने का प्रण लिया. झामुमो नेता महावीर मुर्मू ने बताया कि मात्र 18 साल की आयु में हंसते- हंसते देश के लिए प्राणों की आहुति देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है. उनके बताए आदर्शो पर आज के युवा को चलने की जरूरत है. उन्होंने शहीद खुदीराम बोस के बताए पद चिन्हों पर युवाओं से चलने की अपील की.