
पलामू जिला के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के राजनडीह टोला में रविवार की शाम करीब 6 बजे चंदन पासवान के घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना के समय घर की महिला पड़ोसी के यहां गई हुई थी, जबकि अन्य परिजन रिश्तेदारी में थे। इसी दौरान चोरों ने घर में रखे बक्से को तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण, जिसकी कीमत लगभग 50 हजार रुपये बताई जाती है और 12 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। चोर पूरे घर का सामान बिखेर कर फरार हो गए। सूचना मिलते ही मोहम्मदगंज थाना से एसआई सुबीर किस्कू पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पीड़िता सोनापति देवी ने अज्ञात चोर के खिलाफ मोहम्मदगंज थाना में लिखित आवेदन दिया है।थाना प्रभारी नारायण सोरेन ने बताया कि आवेदन प्राप्त हो गया है, मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
