जमशेदपुर के उपायुक्त कार्यालय पहुंचे पटमदा के ग्रामीणों ने राशन की हो रही कालाबाजारी के संबंध में उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंप कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया.
जिला मुख्यालय पहुंचे इन ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 4 महीने से राशन डीलर द्वारा लगभग 400 लोगों को राशन की आपूर्ति नहीं की जा रही है जहां डीलर से संपर्क करने पर ग्रामीणों को दौड़ाया जा रहा है जिसे लेकर सभी ग्रामीण आज जिला मुख्यालय पहुंचाओ राशन डीलर के संबंध की शिकायत दर्ज कराई है जहां ग्रामीणों का कहना है कि राशन का उठाव होने के बावजूद ग्रामीणों तक राशन नहीं पहुंच रहा है जिस कारण 400 परिवार के समक्ष अब भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है.