जमशेदपुर शहर के पुराने मजदूर यूनियनो मे शामिल जमशेदपुर मजदूर यूनियन के नई कमिटी की घोषणा बुधवार को कर दी गई, तमाम नये पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया.यूनियन के अध्यक्ष के रूप मे आर. एस. राय के नाम की घोषणा की गई है वहीँ अम्बुज ठाकुर को महासचिव का पदभार सौंपा गया है, कुल 27 सदस्यों की कमिटी की घोषणा इस दौरान की गई, तमाम नये पदाधिकारीयों का माला पहनाकर अभिनन्दन किया गया, कमिटी के अध्यक्ष एवं महासचिव ने इस दौरान कहा की यूनियन लगातार मजदूर हितों के रक्षा के लिए आंदोलनरत रही है, और आगे भी मुखर होकर मजदूरों के आवाज को बुलंद किया जायेगा, खासकर शहर के टाटा कंपनी द्वारा जो मजदूरों का शोषण किया जा रहा है, उसके खिलाफ भी आंदोलन किया जायेगा.