रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू
झारखंड में विद्युत आपूर्ति की लचर व्यवस्था के विरोध में प्रदेश के सभी पावर सवस्टेशनों में आजसू बुधवार को धरना देगी । उक्त जानकारी आजसू द्वारा मंगलवार को बुंडू में आयोजित प्रेस वार्ता में दी गई । आजसू नेता व बुंडू नगर उपाध्यक्ष सुनील जायसवाल ने कहा कि बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर आजसू द्वारा सरकार को अनेकों बार पत्राचार किया है , लेकिन बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ । बिजली की लचर व्यवस्था के कारण उद्योग धंधे तो चौपट हो ही रही है, बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है । उन्होंने बताया कि आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो के निर्देश पर धरना देने का निर्णय लिया गया है । यदि बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं होती है तो आजसू पार्टी उग्र आंदोलन करेगी । प्रेस वार्ता में तमाम अजसु नेता मजूद थे.