झारखण्ड स्ट्रीट वेंडर यूनियन के द्वारा जमशेदपुर मे बिना वेंडिंग ज़ोन मे स्ट्रीट वेंडरों को बसाये उजाड़े जाने के खिलाफ आंदोलन चलाया जा रहा है, जहाँ मंगलवार को इन्होने राजधानी रांची के लिए कूच किया.
इससे पूर्व इन्होने एक रैली भी मानगो क्षेत्र मे निकाली, जहाँ इन्होने जिला प्रशाशन एवं जुस्को प्रबंधन द्वारा शहर के विभिन्न बाजारों से फुथपाथ विक्रेताओं को उजाड़े जाने का विरोध जताया, राजधानी रांची मे भी इनके द्वारा प्रदर्शन किया जाना है, यूनियन के सचिव ने कहा की नियम के तहत वेंडिंग ज़ोन बनाकर तमाम फुथपाथी दुकानदार को बसाया जाना है, जबकि जमशेदपुर मे इस क़ानून का उल्लंघन कर केवल दुकानदारों को उजाड़ा जा रहा है, जिसका विरोध यूनियन कर रही है, और ज़ब तक सभी को नहीं बसाया जाता तब तक इनका आंदोलन जारी रहेगा.