सरकार के द्वारा चलाई जा रही सारी स्वास्थ्य सुविधाओं को धरातल पर उतारा जा सके इसे लेकर खास महल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में सिविल सर्जन डॉक्टर साहिल पॉल के नेतृत्व में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जहां इस बैठक में जिले के स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे जिन्हें कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.
ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ शहरी क्षेत्र के सभी सरकारी अस्पताल के प्रभारी, मलेरिया विभाग के प्रभारी, समेत स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी पदाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद थे, बैठक में विशेषकर स्वास्थ्य सुविधाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया, स्वास्थ्य विभाग के कार्य को और कितना बेहतर किया जा सके इसके लिए कई आवश्यक दिशा निर्देश सिविल सर्जन साहिर पाल ने उपस्थित पदाधिकारियों को दिया, जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर साहिर पाल ने बताया कि सरकार की सारी योजनाओं को धरातल पर उतारना मुख्य उद्देश्य है इसके लिए इस बैठक को बुलाया गया है जहां स्वास्थ्य विभाग के हर विंग से संबंधित प्रभारियों को स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर कर किस तरह से कार्य करना है ताकि अंतिम व्यक्ति तक लाभान्वित हो इस पर सुझाव प्राप्त कर एक रणनीति के तहत कार्य करने का निर्णय लिया गया है ताकि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं जिले वासियों को उपलब्ध कराया जा सके.