झारखंड मुक्ति मोर्चा मानगो नगर अध्यक्ष फतेह चन्द्र टुडू के नेतृत्व में कुप्रथा, शोषण ,दमन के विरुद्ध संघर्ष करने वाले महान योद्धा अमर शहीद मास्टर सोबरन मांझी जी के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। और उनके द्वारा शोषण और अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद कर अपने प्राणों की आहुति दी ऐसे महापुरुष की संघर्ष को नमन करते हुए इनका प्रेरणा लेकर अत्याचार और शोषण के खिलाफ हमेशा आवाज बुलंद करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला सदस्य सनातन टुडू महिला नेत्री रानी सिंह, रासबिहारी हंस पप्पू सोरेन, विकास गोप , कन्हैया रजक, एनके सिंह, हैप्पी तंतुबाय नेहा सिंह आदि उपस्थित थे।