चांडिल। नीमडीह के दुमदुमी निवासी बीरबल मछुआ के पांच वर्षीय बच्चे देव मछुआ का विगत दिनों डेंगू होने से परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान तबीयत बिगड़ने से चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में ले जाने को कहा। परिजनों ने इसकी जानकारी विधायक सविता महतो को दिया । विधायक के प्रयास से बच्चे के बेहतर इलाज हेतु टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया। वही ईलाज के दौरान मृत्यु होने पर अस्पताल में बकाया बिल 60 हजार का बिल माफ कराया। इस बात की जानकारी विधायक के आप्त सचिव काबलु महतो ने दिया।