चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)ईचागढ़ थाना क्षेत्र के सिल्ली रांगामाटी सड़क पर डुमरडीह मोड़ के पास शनिवार को दो बाइक में टक्कर होने से एक अनियंत्रित बाइक सवार गीरकर गंभीर से घायल हो गया। दोनों घायलों की पहचान ईचागढ़ के राताई गांव निवासी प्रवीन महतो एवं संतोष महतो दोनों का उम्र करीब 18 वर्ष बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों बाइक पर सवार होकर डुमटांड़ से अपना घर जा रहा था, उसी दौरान आगे जा रहे अपने गांव के ही बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। ग्रामीणों की माने तो दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे भाजपा नेता विनोद राय अपनी चमचमाती थार के साथ रुके परंतु अपनी चमचमाती चार पहिया गाड़ी में उठाकर किसी नजदीकी अस्पताल ले जाना भी मुनासिब नहीं समझा बस फोटो खींचा के चलते बने। ग्रामीणों का कहना है भाजपा संस्कारी पार्टी होने का दावा करती है और उसके नेता दुर्घटना में घायल को तड़पता छोड़ चलते बनते हैं। उपस्थित सभी ग्रामीण एंबुलेंस का इंतजार करते रहे। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने पर ईचागढ़ थाना के पुलिस पहुंचे एवं अपने गाड़ी से एक घायल को और दूसरा को ऑटो में उठाकर मिलन चौक स्थित माधुरी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। मिली जानकारी के अनुसार संतोष महतो का स्थित गंभीर बताई जा रही है। समय पर घायलों का इलाज शुरू होने पर स्थिति बेहतर होती।