जमशेदपुर मे युवा कांग्रेस के द्वारा भारत जोड़ो यात्रा के तहत आख़री पदयात्रा निकाली गई, आख़री दिन छह किलोमीटर की यात्रा पूरी की गई.
वैसे जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र मे युवा कांग्रेस के द्वारा यात्रा पूर्व मे ही पूरी की जा चुकी है, और भालूबासा गोलचक्कर से लेकर बारिडीह गोलचक्कर तक यात्रा निकाल कर यह यात्रा पूरी की गई, इस दौरान सभी ने नफरत छोड़ो भारत जोड़ो के नारे को बुलंद किया, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सत्यम सिंह ने कहा की भाजपा के भ्रस्टाचार और नफरत की राजनीती के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता राहुल गाँधी कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक की पदयात्रा कर रहें हैँ, ऐसे मे उनके भारत जोड़ो यात्रा को बल प्रदान करने हेतु युवा कांग्रेस ने भी जिला भर मे यह यात्रा पूरी की और सभी के बिच भाजपा के नफरत की राजनीती का सच उजागर करते हुए भारत जोड़ो का सन्देश दिया.