जमशेदपुर मे ठण्ड बढ़ने के साथ साथ पिकनिक का मौसम भी शुरू हो चूका है, शहर के प्रमुख पिकनिक स्थल एवं पार्को मे लोगों की भीड़ इकठ्ठा होने लगी है.
शहर के प्रमुख पार्क जुबली पार्क मे लोग अपने परिवार के साथ पहुँच कर पिकनिक मनाकर मौज मस्ती करते नजर आ रहे हैँ, वैसे विगत दो वर्ष कोरोना काल के कारण तमाम पिकनिक स्थल बंद थे और लोग पिकनिक के मजे से वंचित थे, लेकिन इस वर्ष तमाम बंदिशे हटने के बद एक बार फिर पिकनिक स्थल गुलजार नजर आ रहे हैँ, शहर तथा आस पास निवास करने वाले लोग अपने परिवार के साथ पहूंचकर पिकनिक का आनंद ले रहे हैँ.