जमशेदपुर मे पाठशाला दर्शन यात्रा कार्यक्रम विद्या ज्योति टीनप्लेट हाई स्कूल मे आयोजित किया गया, जिसमे कोल्हान के पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह उपस्थित रहें।…. इसके अलावा मेराकी संस्था के सचिव रीता पात्रों भी उपस्थित रही।
पाठशाला दर्शन यात्रा कार्यक्रम जमशेदपुर शहर समेत पूर्वीसिंहभूम जिले के हर प्रखंडो मे किया जा रहा है जिसमे कोल्हान के पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह सरकारी स्कूल मे जाकर बच्चों को शिक्षा के महत्व को बता रहें, इसके अलावा आईएएस आईपीएस की तैयारी कैसे करना है इसको भी जानकारी दिया।…वहीं राजीव रंजन सिंह के पाठशाला दर्शन यात्रा कार्यक्रम के लोग काफ़ी सराहना कर रहें हैँ।…… *पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने कहा* की हमारा मुख्य उद्देश्य छात्र -छात्राओं को शिक्षा के कुछ मूल- मंत्र को दे रहा हूँ ताकि उनके जीवन मे कुछ बदलाव आ सकें इस लिए स्कूलों मे जा कर शिक्षा के महत्व को बता रहा हूँ…वहीं मेराकी संस्था के सचिव रीता पात्रों ने कहा कि लगातार यह कार्यक्रम चलती रहेगी।
*रिपोर्ट… बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113*
