जमशेदपुर में अपराधियों का तांडव जारी है ।अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अपराधी जब चाहे घटना को अंजाम दे कर चलता बने ताजा मामला टेल्को थाना अंतर्गत मनी फीट धोबी मोहल्ला का है ।जहां ट्रांसपोर्ट सत्येंद्र राय को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया है ।हालांकि ट्रांसपोर्टर को गोली पैर में लगी है।वही घयल को आनन फानन में इलाज के लिए टाटा मोटर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वैसे इस घटना की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है ।सूत्रों की मानी तो घायल सत्येंद्र राय के दोस्त ने हीं घटना को अंजाम दिया है ।बताया जा रहा है कि दोस्त के साथ एक पार्टी से वापस लौटने के बाद दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हुआ और सतेंद्र को उसके दोस्त ने गोली मार दी है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।