झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के निर्देशानुसार पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि अंसार खान के नेतृत्व में बस्ती वासियों का एक प्रतिमंडल बिस्टुपुर बिजली विभाग के महाप्रबंधक सरवन कुमार से मुलाकात किया| अंसार खान ने महाप्रबंधक सरवन कुमार को मानगो क्षेत्र में कुछ जगहों पर केबल लगाने, और बिजली पोल लगाने, और डैमेज हुए बिजली पोलो को हटाने के कार्यों के संबंध में बताया गया अंसार खान की बातों को सुनकर महाप्रबंधक सरवन कुमार ने बिजली विभाग के स्कूटी इंजीनियर और ठेकेदार को कार्य करने को कहा| महाप्रबंधक ने कहा 2 दिन के अंदर काम शुरू करा दिया जाएगा| दूसरी ओर अंसार खान ने बिजली से संबंधित सराय किला और घाटशिला क्षेत्र के बारे में बताया महाप्रबंधक ने घाटशिला और आदित्यपुर बिजली विभाग के पदाधिकारी को फोन करके वहां के लोगों का कार्य करने के लिए कहा| आज अंसार खान के साथ नासिर खान, सरफराज खान, गोल्डी सिंह, अभिषेक, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद अली फैजान अली साजिद अली मौजूद थे|