5 कुंडीय नशामुक्ति गायत्री महायज्ञ सम्पन्न हुआ

Spread the love


जमशेदपुर । गायत्री परिवार टाटानगर का युवा प्रकोष्ठ नवयुगदल के युवा भाई और प्रज्ञा महिला मंडल के बहनो द्वारा आज हरियाकोचा गांव, बोड़ाम प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय परिसर में प्रातः 9 बजे 5 कुंडीय गायत्री महायज्ञ हुआ । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रो मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्वलन कर किया गया । यज्ञ में सभी ग्रामवासियों ने अपने गांव से नशा रूपी दानव को दूर करने का संकल्प लिया । इस दौरान नवयुगदल के युवाओँ ने गांव में घूम घूम कर गुरदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी द्वारा लिखित सदवाक्य का पोस्टर गांव भर में लगाया । इसके साथ बिद्यालय के बच्चों के बीच कॉपी,पेन,पेंसिल,चप्पल आदि बितरण किया गया । इस अवसर पर प्रज्ञा महिला मंडल के अध्यक्ष बहन रेखा शर्मा के टोली द्वारा यज्ञ सम्पन्न कराया गया । इस आयोजन को सफल बनाने में श्री संतोष गुप्ता,प्रशान्त कालिंदी,लक्ष्मण भगत,बासुदेव पाल,शंकर कुमार,प्रियरंजन कुमार,देवेशानंद,राहुल भगत,कुंवर प्रसाद मालाकार, प्रेम कुमार,प्रफुल्ल महतो, निताई महतो, अंजू ठाकुर,ममता , बैदेहि देवी, मीता घोष, ममता आदि ने अपना योगदान दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *