अद्रेशिर दलाल मेमोरियल हॉस्पिटल बारीडीह में सोमवार से डायलसिस यूनिट की शुरुआत हुई है. टाटा स्टील के सहयोग से नेन्फ्रोप्लस हॉस्पिटललिटी सर्विस के पार्टनरशिप से 20 बेड के डायलसिस यूनिट का टाटा स्टील के वीपी चाणक्य चौधरी ने फीता काटकर उद्घाटन किया. श्री चौधरी ने बताया कि आज से ही यह डायलसिस यूनिट ऑपरेशनल मोड में मरीजों के लिए उपलब्ध है. यहां तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं मरीजों के लिए उपलब्ध रहेगी. उन्होंने बताया कि शहर में डायलिसिस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, ऐसे में चुनिंदा अस्पतालों में ही डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध है इसको ध्यान में रखते हुए अदशीर दलाल मेमोरियल हॉस्पिटल में इस सुविधा की शुरुआत की गई है.