चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)नीमडीह के बाघाडीह गांव में जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला कि और से विधिक साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पीएलवी शुभंकर महतो ने निःशुल्क कानूनी सहायता प्रक्रिया के संबंध मे बताया बाल विवाह, बाल श्रम, डायन प्रथा सहित कई कानूनी जानकारी दी। पीएलवी ने ग्रामीणो को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी के साथ प्राकृतिक आपदा, सड़क दुर्धटना से मृत्यु होने पर सरकार की ओर से मिलने वाली मुयावजा के संबंध में जानकारी दिया। इस मौके पर लक्ष्मी कुमारी, संजती सिंह, जानकी सिंह, विलासी सिंह, सांती सिंह, कालमनी सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।