चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)रांची स्थित मारवाड़ी भवन में झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अष्टम अधिवेशन में चांडिल शाखा की भागीदारी होगी। रांची स्थित मारवाड़ी भवन में 13 नवंबर को महामहिम राज्यपाल रमेश बैश इसका विधिवत उद्घाटन करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। अधिवेशन के दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष बसंत कुमार मित्तल अपने पद की शपथ लेंगे। नवीन पसारी ने कहा हमें 87 साल पुरानी अपनी सामाजिक संस्था पर गर्व है। वर्ष 1935 में अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की स्थापना कोलकाता में हुई थी। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय अध्यक्ष गोवर्धन गाड़ोदिया के नेतृत्व में किया जाएगा।