जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शिरकत करेंगे, इसकी तैयारी जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है, मंगलवार को जिले की उपायुक्त विजया जाधव ने प्रशासनिक टीम के साथ गोपाल मैदान यानी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया, पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी प्रखंड क्षेत्रों से आम जनमानस यहां पहुंचकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें इसके लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है , बता दें कि इस कार्यक्रम का द्वितीय चरण 1 नवंबर से शुरू हो चुका है जो 14 नवंबर तक चलेगा, इसी कड़ी में जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में इसका आयोजन हो रहा है, इस कार्यक्रम के माध्यम से तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनमानस यानी लाभुकों तक पहुंचाया जाएगा, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है,