जहाँ घायल अवस्था मे उसे एमजीएम अस्पताल मे भर्ती करवाया गया जहाँ से बेहतर इलाज के लिए उसे रांची रिम्स अस्पताल भेज दिया गया, बताया जाता है की छात्रा मिट्टी तेल के चूल्हे मे खाना पका रही थी, इसी दौरान चूल्हे का आग अचानक बढ़ गया, और छात्रा उसके चपेट मे आ गई, आनन फानन मे घरवालों ने उसे एमजीएम अस्पताल पहँचाया जहाँ से डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया, छात्रा करीबन 80 प्रतिशत जल चुकी है, वह साकची के गुरुनानक स्कुल की छात्रा है,