जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बेली बोधन घाट पर बीते 6 सितंम्बर को हुए सौकित उर्फ किट्टू पर चापड़ से हमला मामले में अप्राथमिकी अभियुक्त सुमित कुमार उर्फ छोटी को बिष्टुपुर के रोड स्थित उसके मकान से दो देशी पिस्तौल, चार मैगजीन और 12 जिंदा कारतूस के साथ बरामद किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी मुकेश कुमार लूणायत ने बताया कि मामले में अबतक आठ अभियुक्तों को सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है. इसके सहयोगी कमल अग्रवाल ने हथियार मुहैया कराए थे वह भी न्यायिक हिरासत में है, उसे रिमांड पर लिया जाएगा. चोटी के खिलाफ बिष्टुपुर और कदमा थाने में पूर्व से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं.