जमशेदपुर मे लोक आस्था का महापर्व छठ के समापन के बाद जिला प्रशाशन के निर्देश पर जुस्को के सफाई कर्मियों द्वारा युद्ध स्तर पर नदी घाटों की सफाई सोमवार से ही शुरू कर दी गई है.
सैकड़ों की संख्या मे श्रद्धालुओं ने नदी घाटों मे महापर्व को संपन्न किया, घाटों मे बड़ी मात्रा मे पूजन अवशेष तथा कई तरह के कचरों का अंबार लग गया था, जिसके बाद सोमवार को पूजन संपन्न होने और नदी घाट खाली होने के बाद से ही सफाई कार्य को शुरू कर दिया गया है, सफाईकर्मियों के अनुसार नदी घाट काफ़ी बड़ा होता है, और इसके पूर्ण सफाई मे थोड़ा वक्त लगेगा, लेकिन युद्ध स्तर पर कार्य जारी है और जल्द ही नदी घाट पहले की तरह स्वच्छ हो जाएगी.