चांडिल। कोहिनूर स्टील के जमीनदाता एवं मजदूरों ने शनिवार को विधायक सविता महतो को वार्षिक बढ़ोतरी एवं विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में उन्होंने कोहिनूर स्टील के विस्थापित मजदूरों की विभिन्न समस्या जैसे सालाना वेतन बढ़ोतरी, सेफ्टी सामग्री, कैंटीन सुविधा, न्यूनतम मजदूरी दर नहीं देने आदि की व्यवस्था सुधार करवाने में हस्तक्षेप करने का मांग किया है। विधायक ने मजदूरों की मांग पर उन्हें आश्वासन दिया कहा जल्द ही कंपनी प्रबंधक से वार्ता कर सभी समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। मौके पर मनोज कुमार महतो, भोजो हरि महतो, शक्ति पद महतो, समीर महतो, संजय महतो, बादल मांझी, हरिपद महतो सहित कई लोग उपस्थित थे,