चांडिल। (जगन्नाथ चटर्जी)हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चांडिल बस स्टैंड स्थित दिनेश इलेक्ट्रॉनिक्स के द्वारा दीपावली एवं धनतेरस के उपलक्ष में अपने ग्राहकों के बीच लकी ड्रा का आयोजन किया। जिसमें धनतेरस के दिन चांडिल के गांगूडीह निवासी सरोज महतो ग्राहक ने विवो का स्मार्टफोन खरीदा था। लकी ड्रा के माध्यम से सरोज महतो को दिनेश इलेक्ट्रॉनिक्स के द्वारा उपहार स्वरूप 26000 एलजी का वाशिंग मशीन दिया गया। यह उपहार पाकर ग्राहक ने खुशी जाहिर किया। दिनेश इलेक्ट्रॉनिक्स के संचालक दिनेश गुप्ता ने कहा हम ग्राहक को किफायती दरों एवं लो इंटरेस्ट रेट पर आसान किस्तों में सामान एवं सेवा उपलब्ध कराना ही हमारा मुख्य उद्देश्य हैं। चांडिल बस स्टैंड दिनेश इलेक्ट्रॉनिक्स में मोबाइल फोन के साथ-सथ हर तरह के इलेक्ट्रॉनिक्स सामान काफी किफायती दरों पर उपलब्ध है। शोरूम में आईफोन एवं स्मार्टफोन का आकर्षक रेंज उपलब्ध है,