तमाड़ थानांतर्गत लोहिड़ी टीनपुर गांव के ग्राम प्रधान अशोक मुण्डा की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें ग्राम प्रधान अशोक की लाश आज सुबह उनके घर से महज ढाई सौ मीटर दूर पानी टंकी के पास सड़क पर पड़ा मिला। जिसमें किसी का फोन आने के बाद बात करते हुए अशोक मुण्डा घर से निकले थे। लेकिन अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा डंडे से पीट-पीटकर हत्या की गयी है, मृतक ग्राम प्रधान अशोक मुण्डा का बेटा ने बताया कि उसका पिताजी फों में बात करते करते कल शाम घर से निकला था। और किसी ने उसको बताया कि उसका पिताजी को किसी ने डंडे से मार मारकर सुला दिया। इसी क्रम में चाचा के साथ देखने गए तो उसका पिताजी बेसुध पड़ा हुआ था।
इस मामले पर बुंडू डीएसपी ने बताया कि डंडे से पीटकर हत्या किया गया है। इसपर अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस लगी हुई है। जल्द ही इसका खुलासा कर लिया जाएगा,