चिट्ठी आती रहेगी, जाती रहेगी, त्यौहार का समय है त्योहार का आनंद लें। सीएम हेमंत सोरेन
चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)गुरुवार को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोहराई एवं बांदना पर्व मनाने सपरिवार अपने ननिहाल चांडिल पहुंचे। सीएम अपने ननिहाल पहुंचते ही आदिवासी रीति रिवाज के अनुसार उनका पैर धुलाया गया साथ में पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन अपने ससुराल धर्मपत्नी रूपी सोरेन के साथ चांडिल के धातकीडीह पहुंचे। सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का कड़ा इंतजाम किया गया था हर चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के स्वागत को लेकर सीएम के मामा चारु चांद किस्कू, गुरुचरण किस्कू, झामुमो वरिष्ठ नेता सुखराम हेंब्रम, विधायक सविता महतो, पूर्व जिला पार्षद ओमप्रकाश लायक, उपायुक्त अरवा राजकमल, एसडीओ रंजीत लोहरा, एसडीपीओ संजय कुमार सिंह सहित कई लोगों ने उनका स्वागत किया। सीएम करीब 3 घंटे तक अपने ननिहाल में रुके। हेमंत सोरेन अपने ननिहाल धातकीडीह में खुटांन पर्व में ढोल नगाड़े के धुन पर बैलौ को खूब नचाया एवं ढोल बजाते नजर आए। सीएम ननिहाल में लजीज व्यंजन का भी आनंद लिया। सीएम ने कहा चिट्ठी आती रहेगी, जाती रहेगी, राजनीति होते रहेगी त्यौहार का समय है त्योहार का आनंद ले,

