जमशेदपुर मे समाजसेवा के कार्यों मे अव्वल रहने वाली संस्था प्रतिक संघर्ष फाउंडेसन ने एक बार फिर मानवता का परिचय देते हुए दीपावली की खुशियाँ मानव कल्याण कर मनाया, जहाँ जरूरतमंदों के बिच पहूंचकर फाउंडेसन के संदस्यों ने उनकी सेवा की.
दीपावली के मौके पर इन्होने जुगस्लाई स्थित नव जाग्रत मानव कुष्ट आश्रम मे पहूंचकर यहाँ निवास करने वाले कुष्ट पीड़ितों के साथ मिलकर दीपावली के दिये जलाये, वहीँ फूलझड़िया जलाकर दीपावली की खुशियाँ मनाई, वहीँ फाउंडेसन के शुभचिंतक और टाटानगर रेलवे मे कार्यरत दुर्गा दास ने तमाम कुष्ट पीड़ितों को भोजन करवाया, फाउंडेसन के निदेशक अरिजीत सरकार ने बताया की इन कुष्ट पीड़ितों के लिए त्यौहार नाम मात्र होता है जहाँ पूरी दुनिया खुशियाँ मनाती है वहीँ ये कुष्ट पीड़ित इस खास दिन मे अकेले महसूस करते हैँ, जिस कारण प्रतिक संघर्ष फाउंडेसन हर त्यौहार को इनके बिच पहूंचकर मनाता है, ताकि ये पीड़ित अपने आप को अकेला महसूस न करें.