तीनप्लेट कली पूजा कमेटी मां काली पूजा की अर्चना करते हुए सभी भक्तजनों ने पूजा पंडाल में मां काली की आराधना की। काली पूजा के साथ लक्ष्मी पूजा के बीच जहां सबकी परिवार सुख शांति समृद्धि लाए वही पंकज कुमार ने कहा कि हमारे कमेटी मेंबर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूमधाम से काली पूजा मना रहे हैं।