जमशेदपुर के चाकुलिया बाजार में सुबह होते ही जंगली हाथी प्रवेश कर गया। बाजार में हाथी प्रवेश करते ही जंगल की आग की तरह पूरे बाजार में हाथी की खबर फैल गई और लोग हाथी देखने के लिए छत से लेकर सड़क तक लंबी कतार लगा दी। हालांकि हाथी आदमखोर नहीं हुआ हाथी भी लोगों के साथ मजा लेता रहा और लोग सेल्फी लेते रहे ।वैसे हाथी कई सामानों को क्षतिग्रस्त किया लेकिन ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाया। आपको बता दें की चाकुलिया और बहरागोड़ा और घाटशिला के कई इलाकों में 55 हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है ।कभी फसल को नष्ट करता है तो कभी गांव में प्रवेश का घर को तोड़ता है। लेकिन आज जो नजारा गजराज ने दिखाया इससे लोगो में दहशत है लेकिन प्रफुल्लित भी है। हालांकि इसकी सूचना वन विभाग को दे दी गई है लेकिन वन विभाग अभी तक नहीं पहुंचा है।