सिदगोड़ा सूर्य मंदिर में भाजमो ने मनाया दीपोत्सव कार्यक्रम. 11,111 दियों से रौशन हुआ मंदिर परिसर

Spread the love

भाजमो जमशेदपुर महानगर ने सिदगोड़ा सूर्य मंदिर परिसर में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया. 11,111 दीपों के प्रज्वलन से सूर्य मंदिर परिसर रौशनी से सराबोर हुआ. भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने कहा की दिवाली भारत के सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक है. दीपावली के दीन ही प्रभु श्री राम 14 वर्ष के अपने वनवास के पश्चात अयोध्या लौटे थे. उनके आगमन की खुशी में ही अयोध्या नगरी सजायी गई थी और पुरे नगर को घी के दीपकों से रौशन किया गया था
. इसी संस्कृति और परंपरा का पालन करते हुए अनंत काल से भारतवासी प्रत्येक वर्ष बड़े हर्षोल्लास के साथ दिपावली पर्व मनाते हैं. भाजमो के तमाम कार्यकर्ता आज सूर्य मंदिर परिसर में एकत्रित हुए हैं और दीपावली की खुशी जनता से बाँट रहे हैं. आज के इस पावन बेला में हम प्रभु श्री राम से यही आराधना करते हैं की इस दिपावली आम जनता की जिवन से दुखों का नाश हो और सभी के घरों में खुशहाली आए और एक बहतर समाज का निर्माण हो. विधायक सरयू राय के 2019 के विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पूर्वी से विधायक निर्वाचित होने के पश्चात क्षेत्र में भयमुक्त वातावरण कायम हो पाया है. आज इस क्षेत्र की जनता एक आदर्श जनप्रतिनिधि के नेतृत्व में बरसों में व्याप्त जटिल जनसमस्याओं का निदान होते देख रही है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजमो बारिडीह मंडल अध्यक्ष विजय नारायण सिंह ने की. कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजमो केंद्रीय उपाध्यक्ष राम नारायण शर्मा, सचिव संजीव आचार्या, अजय सिन्हा, कुलविंदर सिंह पन्नु, मनोज सिंह उज्जैन, मंजु सिंह, चंद्रशेखर राव, भास्कर मुखी, वंदना नामता, राजेश कुमार, विकास गुप्ता, आकाश शाह, सुधीर सिंह, हरेराम सिंह, अमित शर्मा, प्रकाश कोया, प्रेम सक्सेना, कन्हैया ओझा, राघवेंद्र प्रताप सिंह, वरूण सिंह, शेषनाथ पाठक, अभय सिंह, असीम पाठक, महेश तिवारी, कैलाश झा, मनोरंजन सिंह, विनोद राय,
गौतम धर, राकेश कुमार, अशोक कुमार, अनंत ठाकुर, दीपु ओझा, राजु राव, मयंक प्रलय, राजन, दीपक कुमार, श्यामु लोहार, उत्तम गौरी, पुतुल सिंह, ज्योति तिवारी, सरीता पटेल, मिष्टु सरकार, गीता कुंडु, रिकु देवी, अंजली, सबिता, शंकर कर्मकार, तिलेश्वर प्रजापति,काकुली मुखर्जी, रंजीता राय, मनोरमा सिंह, शिवानी, सुलोचना, त्रिलोचन सिंह, संतोष श्रीवास्तव, मिष्टु सोना, शारदा शर्मा, इंदु शर्मा, डी मणि, विजय लक्ष्मी सहित अन्य उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *