स्वास्थ्य के क्षेत्र में जरूरतमंदों के बीच हमेशा उपलब्ध रहने वाले हैं विराट कुमार सिंह जी को पूर्व मुख्यमंत्री जी के आवास में स्थित कार्यालय में एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य पर रंगरेटा महासभा झारखंड की वर्किंग कमिटि ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास जी एवं विराट कुमार जी को सम्मानित किया मौके रंगरेटा महासभा के संस्थापक हरजिन्दर सिंह रिन्कू, ट्रस्टी सरदार सुरजीत सिंह, कश्मीर सिंह चीमा,मान सिंह खंडे,गुरमीत सिंह मनोहरपुर, हरभजन सिंह,करमजीत सिंह कम्मे सोनू सिंह पदरी एवं हैप्पी सिंह उपस्थित रहे
रिन्कू सिंह ने बताया की विराट जी गंभीर बीमारियों के इलाज में पीड़ितों के मदद के लिए हमेशा उपलब्ध रहते हैं स्वास्थ्य से संबंधित हर समस्या के समाधान के लिए प्रयासरत रहते है हमसब उनके इस नेक सेवा की लिए कोटि कोटि धन्यवाद करते है।