भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से फेसबुक पर पारिवारिक समारोह के वीडियो को एडिट कर प्रचार प्रसार किया जा रहा है ।फेसबुक के माध्यम से उधर अमित शर्मा और अभिषेक चौहान नामक फेसबुक आईडी से प्रसारित किया जा रहा है ।उधर गलत तरीके से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के छवि को धूमिल करने के मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सहित भाजपा के बड़े नेताओं ने आज सिदगोड़ा थाना पहुंच अमित शर्मा और अभिषेक चौहान के फेसबुक आईडी इस्तेमाल करने वाले पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग हैं। उधर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष का कहना है कि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के छवि को धूमिल करने के लिए वीडियो एडिट कर सोशल मीडिया सहित फेसबुक पर डाला गया है जो गलत है।