जमशेदपुर के सिदगोड़ा सूर्य मंदिर विवाद के बीच पूर्व मुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास के खेमे के कार्यकर्ताओं ने 11हजार दीए जलाकर दीपोत्सव बनाया। अयोध्या में जैसे दीपावली मनाई जा रही है ठीक उसी तरह सिदगोड़ा सूर्य मंदिर धाम में भव्य राम मंदिर का निर्माण किया गया है और मंदिर के चारों तरफ सहित पूरे सूर्य मंदिर परिसर में एक 11,000 दीया जलाकर दीपोत्सव मनाया गया और मां लक्ष्मी के साथ मां धनवंतरी की पूजा अर्चना की गई ।इस मौके पर झारखंड प्रकार के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास उपस्थित हुए जहां हजारों की संख्या में लोग उपस्थित होकर पूजा अर्चना कर दीया जलाकर दीपावली मनाया। जैसे रामलला के मंदिर अयोध्या में दीपोत्सव मनाया जा रहा है। ठीक उसी तरह जमशेदपुर के सूर्य मंदिर स्थित रामलला के मंदिर में दीपोत्सव मनाया गया।