जमशेदपुर से सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत दिंदल्ली बस्ती के एमआईजी के रहने वाला मुकेश अग्रवाल ने अपने पत्नी बीना अग्रवाल के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है मुकेश भाई में सबसे छोटा था और मुकेश से बड़ा भाई और उसकी पत्नी दोनों पति पत्नी को प्रताड़ित कर रहा था ।वैसे प्रताड़ना से तंग आकर दोनों पति-पत्नी आदित्यपुर थाना पहुंचा लेकिन पुलिस न्याय करने के बजाए दोनों पति-पत्नी को थाने में ही खरी-खोटी सुना दी इतना ही नहीं गाली गलौज कर थाने से बाहर कर दिया ।उसके बाद दोनों पति-पत्नी घर आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है ।उधर मौत की खबर मिलते ही मीना के मायके वाले एमजीएम अस्पताल पहुंच जमकर बवाल किया और आदित्यपुर थाना के साथ मुकेश के बड़े भाई पर प्रताड़ित करने और हत्या करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही हैं।