जमशेदपुर मे होल्डिंग टैक्स एवं सैरात की दुकानों के भाड़े मे किये गए बेतहासा वृद्धि के खिलाफ मंत्री बन्ना गुप्ता के प्रयास से लगे इसपर रोक की खुशी मे जमशेदपुर की जनता ने मंत्री बन्ना गुप्ता के शहर आगमन पर उनका जोरदार स्वागत किया.
बता दें की राज्य भर मे होल्डिंग टैक्स मे बढ़ोतरी की गई थी, वहीँ जमशेदपुर के सैरात की दुकानों के भाड़े मे भी बेतहासा वृद्धि पिछले दिनों की गई थी, जिसपर व्यापारी वर्ग एवं आम जनता ने आंदोलन किया था, इसपर जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सह राज्य के मंत्री बन्ना के पहल पर तत्काल इस बढे हुए राशि पर रोक लगाया गया है, और इसपर एक जाँच कमिटी बनाई गई है, जो सर्वे कर इसकी रिपोर्ट सरकार को सौंप देगी, जिसके बद नये रेट का निर्धारण होगा, इस फैसले के बाद जमशेदपुर की जनता और व्यापारियों मे खुशी दिखाई पड़ी, जहाँ शहर के परडीह से लेकर साकची और क़दमा के विभिन्न इलाकों मे मंत्री बन्ना गुप्ता का जोरदार स्वागत किया गया.