आगामी 17 अक्टूबर भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा साकची स्थित ग्रेजुएट महिला कालेज के मुख्य गेट के सामने कब्रिस्तान के कई गेट खोले जाने के विरोध मे विशाल प्रदर्शन जिला मुख्यालय के समक्ष किया जायेगा, इसकी जानकारी एक वार्ता के दौरान दी गई.
बता दें की इस मामले को लेकर पूर्व से युवा भाजपा आंदोलनरत है, भाजपा युवा मोर्चा ने इस मामले को लेकर निष्पक्ष जाँच की भी मांग की थी, हालांकि जाँच हुई लेकिन रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं हुई, इसी के खिलाफ एक बार फिर भाजपा आंदोलन करने सड़कों पर उतरेगी, इस बाबत भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा की ग्रेजुएट कालेज एक महिला कालेज है जिसके मुख्य द्वार के सामने कब्रिस्तान का पिछला हिस्सा है, और हॉल के दिनों मे कब्रिस्तान के इसी पिछले हिस्से मे बड़ी संख्या मे गेट खोले गए हैँ, ऐसे मे कालेज मे पढ़ने वाले छात्राओं के समक्ष आने वाले दिनों मे इससे कई समस्याएं उत्पन्न होगी, जिसके खिलाफ भाजपा ने आंदोलन का रुक इक्तियार किया है.