रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू दसमफॉल
बुंडू अनुमंडल के दशम फॉल थाना क्षेत्र के संयुक्त पुलिस ने तीन लोगों को अपराधिक योजना बनाते हैं गिरफ्तार कर लिया। रांची के ग्रामीण एस पी नौशाद आलम ने प्रेस कॉंफ़्रेंस कर बताया की रांची व खूंटी पुलिस तथा सी आर पी एफ के संयुक्त करवाई से दशम फॉल और रिमिक्स फॉल मे लुटपाट करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनमें सुखराम स्वांसि, गुलाब मुंडा , लिलमोहन मुंडा शामिल है। इनके पास से एक लोहे का देशी कट्टा, 7.62 एम एम का जिंदा गोली , और एक होंडा बाइक बरामद किया गया। जानकारी देते हुए ग्रामीण एस पी ने बताया की दशम फॉल सहित आस पास के क्षेत्र में नक्शल बाद खतम हो चुका है।पर्यटन स्थल आने वाले लोगों को कुछ लोकल अपराधी माओवादी के नाम पर लूटने का कार्य कर रही है। जिसकी गुप्त सूचना एस एस पी रांची को मिली। सूचना के आधार पर डी एस पी अजय कुमार के नेतृत्व् मे एक टीम का गठन किया गया। निर्देशानुसार दशम थाना प्रभारी विष्णु कांत ने सारजमडीह के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया । पुलिस को देख एक बाइक पर सवार तीनों बदमाश भागने लगे। पुलिस ने अपराधियों को खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया।