दो साल कोरोना बितने के बाद लोग इस बार दीपावली बड़े हर उलास के साथ मानाने वाले है वहीं जमशेदपुर के दुकानों में चाइना लाईट बेचने के लिए दुकानदार तरह- तरह और रंग बिरंगे के चाइना लाईट लाएं हुए है,इस बार चाइना लाईट के दामों में भी वृद्धि भी हुई है,भले हीं कुछ लोग चाइना लाईट की बहिस्कार करें लेकिन आज भी लोगो को चाइना लाईट काफ़ी पसंद करतें है और घर सजाने के लिए ले जातें है,