बहरागोड़ा।झारखंड राज्य के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने शुक्रवार को एनएच 18 से मयूरभंज ओड़िशा के चित्तौड़ा कार्यक्रम में शामिल होने जाते समय बहरागोड़ा के मन्नत होटल के पास विधायक समीर महंती समेत अनेक झामुमो कार्यकर्ताओ ने उनका स्वागत किया।इस दौरान राज्य के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने विधायक और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया।इस दौरान जेएसएलपीएस के महिलाओं ने मंत्री को उनकी समस्याओं को लेकर आवेदन दी, इसके साथ पार्टी की संगठनों को लेकर कोई बिंदुओं पर चर्चा हुई .इसके साथ मंत्री ने कहा आदिवासी बहुल क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों में जाहेरगाड़ घेराबंदी सह चाहर दिवारी का कार्य जारी है जल्द से जल्द जाहेरगाड़ में चाहरदिवारी निर्माण का कार्य जल्द से हो जाएगी। जिसमे आदिवासी समाज के लोगो का पूजा अर्चना के लिए कोई दिक्कत नहीं होगी।समाज की बिकास को लेकर कोई बिंदुओं पर चर्चा किया गया।विधायक ने बहरागोड़ा विधानसभा की समस्याओं की अवगत कराया ,मंत्री ने कहा झारखंड सरकार गरीब के प्रति पूरा पूरी संवेदनशील है, गरीब को लेकर विभिन्न सारे योजनाओ लाया गया है जिसका सारे लाभ जरूरतमंद को मिल रही व मिलते
रहेगी।
इस मौके पर विधायक समीर महंती, वरिष्ठ नेता आदित्य प्रधान,प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा,ललित मंडी,सौमित्र ओझा,अरुण बारीक,रास बिहारी साहू,राजीव लंका, गौरी शंकर महतो,सुमित माइति,दुर्गा प्रसाद,मिथुन कर आदि उपस्थित थे,

